रामनगर कस्बे में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल सफल अधिकारी पुलिस बल ने किया पैदल भ्रमण

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार
तहसील रामनगर क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार गुरुवार को ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विवेकशील,क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत,नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी और सुरक्षाकर्मी कस्बे में पैदल भ्रमण पर निकले।अधिकारियों ने लोगों को रात्रि 9:15 बजे तक घरों की सभी लाइटें बंद रखने के लिए जागरूक किया और ड्रिल के महत्व को बताया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बल ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को परखा। निर्धारित समय पर पूरे कस्बे में बिजली बंद हो गई और अंधेरा छा गया। सड़कें सुनसान हो गईं, सभी वाहन रुके हुए नजर आए और लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे।उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल से किसी भी आपातकालीन स्थिति में प्रशासन की तैयारियों को परखा जाता है और जनता को भी सजग किया जाता है। उन्होंने लोगों से सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह की सतर्कता बनाए रखने का आग्रह किया।पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार पूरी मॉक ड्रिल शांतिपूर्ण और सफल रही।

error: Content is protected !!