रामनगर में बड़े मंगल पर भक्ति और सेवा का संगम जगह-जगह हुआ भंडारा सुंदरकांड पाठ

रामनगर बाराबंकी संदेश महल
जेठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर्व पर रामनगर तहसील क्षेत्र पूरी तरह भक्ति और सेवा की भावना से सराबोर नजर आया। क्षेत्र के प्रमुख हनुमान मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने श्री बजरंगबली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर रामनगर स्थित सुनंदा गैस एजेंसी के प्रोप्राइटर अवधेश कुमार शुक्ला द्वारा अपने शोरूम पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में अभिषेक शुक्ला, शिवम शुक्ला जगजीवन प्रसाद उर्फ लाला, संतोष सिंह, जागेश्वर तिवारी, पुरुषोत्तम, राजेश तिवारी सहित अनेक लोगों ने भाग लिया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया।वहीं पक्का तालाब हनुमान मंदिर पर भक्तिपूर्ण वातावरण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी गुरुदेव ने जानकारी दी कि यहां प्रतिवर्ष बड़े मंगल के अवसर पर हनुमान जी की कृपा से भंडारा होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।इस अवसर पर अवनीश मिश्रा द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया।इसके अतिरिक्त गणेशपुर, रानी बाजार, सूरतगंज, सुंधियामऊ, महादेव, रानीगंज आदि क्षेत्रों में भी हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण किया गया।इस वर्ष जेठ माह में कुल पाँच बड़े मंगल पड़ने के कारण आगामी मंगलवारों को भी क्षेत्र में धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला जारी रहेगी। यह परंपरा वर्षों से भक्तों द्वारा निष्ठापूर्वक निभाई जाती रही है।

error: Content is protected !!