सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, पिकअप चालक हिरासत में

सीतापुर संदेश महल समाचार
गुरुवार शाम सीतापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-30 पर उस समय हुआ जब सिंहपुर निवासी प्रदीप कुमार बाइक से सिधौली की ओर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिसवां चौराहे के पास स्थित इंडिया भट्टा के सामने लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान भगवान दीन के पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। कोतवाली पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हादसे के कारणों की पुष्टि करने का प्रयास कर रही है।
इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!