रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
जनपद बहराइच स्थित होटल आशीर्वाद में संदेश महल समाचार पत्र की एक आवश्यक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जनपदों से आए संवाददाताओं और ब्यूरो प्रमुखों ने भाग लिया तथा समाचार पत्र के भविष्य के विस्तार और गुणवत्ता को लेकर गंभीर चर्चा की।बैठक के दौरान ब्यूरो प्रमुख रणजीत सिंह (बहराइच), कृष्ण कुमार सिंह (सुल्तानपुर), रामसिंह यादव (गोंडा) एवं योगेन्द्र कुमार (अम्बेडकर नगर) ने संपादक जयप्रकाश रावत व वरिष्ठ पत्रकार सुनीत मिश्रा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। साथ ही डायरी, पेन एवं अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संपादक जयप्रकाश रावत ने अपने संबोधन में कहा, “पत्रकारिता केवल खबर देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के उत्थान का सशक्त उपकरण है। संदेश महल का उद्देश्य जमीनी मुद्दों को उजागर करना, ग्रामीण क्षेत्रों की आवाज बनना और युवा पत्रकारों को प्रशिक्षित करना है।” उन्होंने समाचार पत्र के विस्तार, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपस्थिति बढ़ाने तथा नए संवाददाताओं को जोड़ने की रणनीतियों पर भी चर्चा की।बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए समाचार पत्र को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।