रामकुमार मौर्य,
संदेश महल बाराबंकी
रामनगर, बाराबंकी। “भाजपा सरकार के आते ही प्रदेश में 27,000 परिषदीय विद्यालय बंद कर दिए गए हैं और देश को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बाँटने का काम हो रहा है।” यह तीखे शब्द पूर्व मंत्री और जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने संविधान सम्मान एवं जनहित हुंकार यात्रा के तहत रामनगर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहे।
रामनगर कस्बे में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान सुनील कुमार मौर्य ने की। कार्यक्रम का संयोजन नेता आशीष कुमार मौर्य द्वारा किया गया। भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “आप लोगों ने मेरा लंबा इंतजार किया, इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूँ। लेकिन ऐसे आंदोलनों में विलंब स्वाभाविक है।
उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी और योगी की सरकारों ने देश को खोखला कर दिया है। देश की संपत्तियाँ एक-एक कर निजी हाथों में सौंपी जा रही हैं। नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है। रोजगार की स्थिति इतनी भयावह है कि आमजन हताश है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा सरकारें संविधान से भी छेड़छाड़ कर रही हैं, इसलिए देश बचाने और संविधान की रक्षा के लिए यह यात्रा आवश्यक है।
भव्य स्वागत
रामनगर की धरती पर पहुँचने पर विजय मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य का बुद्ध भगवान की प्रतिमा, अंग वस्त्र और फूल माला से सम्मानपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर मनोज कुमार मौर्य, आयोजक आशीष कुमार मौर्य, रामकुमार मौर्य, त्रिभुवन नाथ मौर्य, गुड्डू मौर्य, शिवचरण मौर्य, संतलाल सैनी, लच्छू बाबा, अंबुज मौर्य समेत कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी पुष्पमालाओं से नेता का अभिनंदन किया।
लोकगीतों से झूम उठा मंच
कार्यक्रम में लोकगायक जमुना प्रसाद कनौजिया ने अपने जनजागरण से भरपूर गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। उनके गीतों पर बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। कनौजिया इससे पूर्व लोधेश्वर महादेव महोत्सव में भी अपनी गायन कला से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं। आज वे प्रदेशभर में अपने गीतों के माध्यम से सामाजिक चेतना का संदेश फैला रहे हैं।