बाराबंकी संदेश महल समाचार
विकास खंड कुर्सी के कंपोजिट विद्यालय, निंदरुआ में सोमवार को नवीन शिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस केंद्र का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुशमा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण तथा सार्थक संस्था की टीम उपस्थित रही।
सार्थक संस्था द्वारा प्रारंभ की गई इस विशेष पहल का उद्देश्य राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को समावेशी, नैतिक एवं सृजनात्मक शिक्षा प्रदान करना है। इस केंद्र में बालकों को विज्ञान, भाषा, चित्रकला, नाट्यकला तथा नैतिक शिक्षा से संबंधित गतिविधियाँ कराई जाएँगी, जिससे उनके आत्मविश्वास, संवाद क्षमता तथा सांस्कृतिक समझ का विकास होगा।संतोष देव पांडेय ने कहा कि यह शिक्षण केंद्र बालकों की सोच को विस्तृत करेगा तथा सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रहकर जब जीवन-मूल्यों से जुड़ती है, तभी उसका वास्तविक लाभ मिलता है।
खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुशमा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा के अवसर देना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
यह शिक्षण केंद्र सप्ताह के सभी दिनों में संचालित रहेगा और विद्यालय के सभी बच्चों को इसके माध्यम से नवीन गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम के अंत में बालकों द्वारा लघु नाट्य प्रस्तुति की गई, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा।