सीमा भार्गव ने नगर पालिका उपचुनाव के लिए जनसमर्थन के साथ किया नामांकन

सीतापुर संदेश महल समाचार

नगर पालिका मिश्रित के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सीमा भार्गव ने शनिवार को भारी जनसमर्थन के साथ नामांकन दाखिल किया। अभिनंदन गेस्ट हाउस से निकली विशाल रैली ने पूरे कस्बे को भगवामय कर दिया। रैली में भाजपा के झंडे, नारों और कार्यकर्ताओं के जोश ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया।

यह रैली अस्पताल चौराहा, धर्मशाला, पीपल चौराहा होते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंची, जहां से उम्मीदवार ने उपजिला अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कस्बे भर में दिनभर राजनीतिक गहमागहमी और उत्साह का माहौल बना रहा।

नामांकन के बाद सीमा भार्गव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के विकास मॉडल और सुशासन के आधार पर पार्टी को पुनः नगर पालिका में विजय मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि विचारधारा और जनसेवा की राजनीति का चुनाव है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव, सेउता विधायक ज्ञान तिवारी, नगर विकास मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’, एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष सचिन मेहरोत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुनेंद्र अवस्थी, जिला मंत्री जयासिंह, विजय भार्गव सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए पार्टी प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर जोर दिया।

error: Content is protected !!