सीतापुर संदेश महल
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में आज राजकीय इंटर कॉलेज, सीतापुर के क्रीड़ा मैदान में एक भव्य मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा हेतु किए जाने वाले बचाव और राहत कार्यों का पूर्वाभ्यास कराना था।
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस विभाग, फायर सर्विस और चिकित्सा विभाग के संयुक्त प्रयास से आपदा के समय उठाए जाने वाले कदमों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इसमें आग लगने की स्थिति में घायलों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाना, आत्मरक्षा के उपाय, और प्राथमिक चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल थे।
पूर्वाभ्यास के दौरान घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर त्वरित रूप से जिला चिकित्सालय, सीतापुर पहुँचाया गया, जहाँ उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई। इस आयोजन में विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा, “आपात स्थिति में संयम बनाए रखना और अफवाहों से दूर रहना सबसे जरूरी है। अफरा-तफरी न फैलाएं और केवल अधिकृत माध्यम से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें।” उन्होंने आम नागरिकों से संकट के समय धैर्य बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मॉक ड्रिल की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने आगाह किया कि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट न करे जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मॉक ड्रिल के दौरान नागरिकों को कई महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों के बारे में भी बताया गया। जैसे — हमले की आवाज सुनाई दे तो तुरंत जमीन पर लेट जाएँ, चेहरे को नीचे रखें, सिर और गर्दन को हाथ, बैग, या किताब से ढक लें; बिजली, गैस और पानी की सप्लाई बंद कर दें; मजबूत संरचना वाले स्थान में शरण लें और अफवाहों से बचें।
इस आयोजन में अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीन रंजन, उप जिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमन सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य अनिल कुमार समेत कई विभागीय अधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।
इस मॉक ड्रिल के माध्यम से नागरिकों में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के प्रति सजगता और आत्मविश्वास का संचार हुआ। प्रशासन ने सभी से आपदा प्रबंधन में सहयोग की अपील की।