सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के बी आर जी स्कूल के पास उस समय हड़कंप मच गया जब शगुन लेकर सैलक जलालपुर जा रहे एक परिवार के सदस्य पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। घटना शनिवार शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार,बाबापुरवा बरैय्या निवासी जगदीश प्रसाद अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ भांजे का शगुन लेकर सैलक जलालपुर जा रहे थे। उनके साथ उनके फूफेरे भाई विजय बहादुर,निवासी मिश्रनपुरवा पिपरी, भी थे। रास्ते में बी आर जी स्कूल के पास आयुष पुत्र प्रमोद तिवारी (राममंडई),रवि पुत्र दिलीप कुमार (बनमऊ), और शिवम (पर्वतपुर, राममंडई) ने अचानक विजय बहादुर को रोककर उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में विजय बहादुर को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।घटना के दौरान मौके पर मौजूद जगदीश प्रसाद ने साहस दिखाते हुए आयुष और रवि को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावरों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।जगदीश प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने आयुष, रवि और शिवम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की धारा 115 (हत्या का प्रयास), 352 (मारपीट) और 351 (आपराधिक बल प्रयोग) में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया गया था,जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।