शौच के लिए गया अधेड़ नदी में डूबा, दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम

पिसावां (सीतापुर), संदेश महल समाचार।
थाना पिसावां क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपने खेत में मूंगफली की बुआई के लिए गया था और उसी दौरान शौच के लिए नदी किनारे गया था, जहां पैर फिसलने से वह कटिना नदी में गिर गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना से पूरे गांव और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक फाइल फोटो

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अकबरपुर निवासी परसुराम (उम्र लगभग 50 वर्ष) हरियाणा में मजदूरी करता था और वर्तमान में फसल की बुआई के लिए गांव आया हुआ था। शनिवार की सुबह वह अपने पुत्र प्रेम के साथ खेत में मूंगफली की बुआई करने गया था। कुछ देर बाद वह शौच के लिए पास बह रही कटिना नदी के किनारे गया, जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में समा गया।
घटना के चश्मदीद हदीरा गांव निवासी टेकराम ने तुरंत इसकी जानकारी उसके पुत्र प्रेम को दी, जो खेत में ही कार्य कर रहा था। मौके पर शोरगुल मचते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना पिसावां के एसआई सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान परसुराम के रूप में हुई है, जिसकी मौत शौच के दौरान नदी में डूबने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई। मृतक परसुराम की असामयिक मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी, बच्चे और परिजन बिलखते नजर आए। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा सहायता दिलाने की मांग की है।

error: Content is protected !!