सूरतगंज (बाराबंकी) संदेश महल।शिक्षक के खेत से चोरी हुए यूकेलिप्टस के पेड़, अज्ञात चोरों ने काटकर ले गए लकड़ियाँ। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के खेत से कीमती यूकेलिप्टस के पेड़ों की चोरी कर ली। घटना 29 जुलाई की रात की है, जब शिक्षक अजीत प्रताप सिंह के खेत से लगभग छह मोटे यूकेलिप्टस के पेड़ काटकर चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाद ले गए।
बताया जा रहा है कि खेत में कुल करीब 40 पेड़ लगे थे, जिनमें से छह पूर्णतः विकसित और मोटे पेड़ थे। चोरी हुए पेड़ों की अनुमानित कीमत 30 से 35 हजार रुपये के आसपास आंकी जा रही है। घटना के समय खेत सुनसान था और चोरों ने पूरी कार्रवाई सुनियोजित ढंग से अंजाम दी।
पीड़ित शिक्षक अजीत प्रताप सिंह ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी है और अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। घटना से क्षेत्र में दहशत और असुरक्षा का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं चिंता का विषय हैं।
पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में लिया गया है, जांच जारी है और शीघ्र ही दोषियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।