सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हनुमान मंदिर सूरतगंज से शुरू हुई भव्य तिरंगा यात्रा ने कस्बे में देशभक्ति का संचार किया। यात्रा अंदर मार्केट से होते हुए ब्लॉक परिसर तक पहुंची और अंततः फूलपुर चौराहे पर समाप्त हुई। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया।
इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य रूप से भा.ज.पा. जिला उपाध्यक्ष शेखर हरण, पूर्व ब्लॉक व मंडल प्रभारी प्रमुख कुंवर आशीष सिंह, जिला पंचायत सदस्य उमेश चंद्र चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राम मूर्ति निषाद, नीरज पांडे, ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार वर्मा, प्रधान अरविंद कुमार गुड्डू, प्रधान प्रतिनिधि राजीव कुमार शुक्ला, अरुणेश कुमार, जगतपाल, हरपाल मौर्य, सुनील कुमार वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य, तथा मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने भाग लेकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
यात्रा के दौरान देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा और लोगों में देश के प्रति सम्मान व प्रेम की भावना दिखाई दी।