स्वच्छता की मिसाल: नैमिषारण्य में एसडीएम ने खुद उठाई झाड़ू

नैमिषारण्य (सीतापुर), संदेश महल।
श्रावण मास के पहले सोमवार को आस्था और स्वच्छता का अद्भुत संगम देखने को मिला प्राचीन तीर्थ स्थल नैमिषारण्य में, जहां देवदेवेश्वर महादेव मंदिर परिसर में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा ने खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु नैमिषारण्य में स्नान-पूजन के लिए आते हैं। ऐसे में एसडीएम द्वारा स्वयं सफाई अभियान में भाग लेना न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी का परिचायक है, बल्कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का सशक्त प्रयास भी है।
इस विशेष मौके पर तहसीलदार अजीत जैसवाल, नायब तहसीलदार रामसूरत यादव, कानूनगो ललित दीक्षित सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, देवदेवेश्वर मंदिर ट्रस्ट, और नगर पंचायत के सफाई कर्मी भी साथ उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मंदिर परिसर व गोमती घाट पर सफाई कर श्रावण मास की शुरुआत को पवित्र और अनुकरणीय बना दिया।

एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा ने इस अवसर पर कहा:

स्वच्छता एक संकल्प है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। जब मंदिर परिसर स्वच्छ रहेगा, तभी श्रद्धालुओं को भी सच्ची भक्ति की अनुभूति होगी।

श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने एसडीएम की इस पहल की जमकर सराहना की। यह दृश्य खुद में यह संदेश दे गया कि प्रशासनिक अधिकारी जब स्वयं मैदान में उतरते हैं, तो समाज के बाकी लोग भी प्रेरित होते हैं।
श्रावण मास में नैमिषारण्य में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही होती है, ऐसे में इस प्रकार के स्वच्छता अभियान न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक दायित्व की भी पूर्ति करते हैं।

error: Content is protected !!