सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल।
थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के अंतर्गत टेढ़ी पुलिया के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तीन राहगीरों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अनिल यादव (35 वर्ष), पुत्र रामकुमार, निवासी बनमऊ, तथा अनिल कुमार (45 वर्ष), पुत्र राम सुमिरन के रूप में हुई है। वहीं, गेंदलाल (40 वर्ष), पुत्र दुर्गा प्रसाद, निवासी रूहेरा, गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हो गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।सूचना मिलने पर मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।इस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने हादसे के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों की लापरवाही और अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया है और कार्यवाही की मांग की है।