सीतापुर संदेश महल
केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन अधिनियम के जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय नेहरू हॉल में किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अधिनियम के महत्व और उद्देश्यों को विस्तार से बताया।शुक्ला ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए वक्फ संशोधन अधिनियम को पारित किया है, जो विशेष रूप से पसमांदा मुस्लिम समाज और गरीब तबकों के हित में लाया गया है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस अधिनियम को लेकर मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहे हैं, जबकि यह कानून भूमाफियाओं के खिलाफ एक कठोर कदम है।उन्होंने कहा, “वक्फ की आड़ में वर्षों से अनेक भू-माफिया देश की कीमती जमीनों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं। इस संशोधन के माध्यम से अब इन जमीनों को कानूनी ढंग से मुक्त कराकर देशहित में उपयोग किया जाएगा। यह अधिनियम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र का परिचायक है।राजेश शुक्ला ने कहा कि यह कानून किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से देश के विकास में बाधा बन चुके अवैध कब्जों को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि वक्फ संशोधन अधिनियम के पारित होने से कांग्रेस, सपा और बसपा की तुष्टिकरण की राजनीति स्वत: समाप्त हो जाएगी।प्रेस वार्ता में उपस्थित अभियान संयोजक राजेश्वर रस्तोगी सहसंयोजक उदित वाजपेयी, महबूब राजा विश्राम सागर राठौर, जया सिंह, कामेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।राजेश शुक्ला ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर देश की जनता का भरोसा और समर्थन लगातार बढ़ रहा है और यह कानून उसी विश्वास की बुनियाद पर आधारित है।