संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। कृषि विभाग ने दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निशुल्क मिनी किट वितरण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को इस बार चना, मटर और मसूर जैसी उन्नत किस्म की दलहनी फसलों के बीज मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस घोषणा के बाद मुरादाबाद सहित प्रदेशभर के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कृषि विभाग का कहना है कि यह योजना किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 25 सितंबर तक कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। समय पर पंजीकरण करने वाले किसानों को बीज की मिनी किट सीधे उपलब्ध कराई जाएगी।
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि निशुल्क बीज वितरण से दलहनी फसलों की पैदावार बढ़ेगी और प्रदेश में दालों की आत्मनिर्भरता की दिशा में यह कदम बेहद अहम साबित होगा