अंडनी पुलिया के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत

 

दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार पत्र

जनपद मैनपुरी करहल थाना क्षेत्र में इटावा मैनपुरी मार्ग पर अंडनी पुलिया के पास हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सबार की मौत हो गयी ।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा है ।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैनपुरी की ओर से करहल की ओर आ रही ट्रैक्टर ट्राली जिसमें सीमेंट भरा था किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गया ट्रैक्टर ट्राली पर बैठा एक व्यक्ति ट्राली के नीचे दब गया तथा उसकी मृत्यु हो गई ।प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिह ने बताया कि मृतक के शब को निकलवा कर मोर्चरी भिजवा दिया गया है ।हाइड्रा बुलवाकर ट्राली में ट्रैक्टर हटवाने की कार्रवाई की जा रही है ।पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है । समाचार लिखे जाने तक मृतक के नाम और पता की जानकारी नही हो सकी है ।

error: Content is protected !!