अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई में सात दिवसीय छात्रा शिविर का आयोजन

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बरनाहल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बरनाहल जिला मैनपुरी ब्रज प्रांत उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने सात दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आदर्श कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजन कराया जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया।मंचासीन अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में जिला संयोजक गौरव प्रताप सिंह रहे। गौरव सर गुरुकुल एकेडमी रहे। नृत्य कार्यक्रम संयोजक बहन श्रद्धा मंच पर उपस्थित रही। इसी दौरान नृत्य कार्यक्रम संयोजक बहन श्रद्धा ने बताया है कि छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर में अलग-अलग आयामों के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन कर आता है जिसमें छात्राओं को मार्शल आर्ट्स, मेंहदी, योगा, नृत्य प्रत्येक विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंच दिलाने का कार्य करता है इसीलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन कहलाता है। इसी दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर मंत्री आकाश ने बताया है कि सात दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर मैं अलग-अलग आयामों के तहत छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नगर मंत्री आकाश ने बताया बरनाहल की भी छात्राएं बनेगी महारानी लक्ष्मी बाई और एक अपनी छात्र शक्ति के साथ बरनाहल कि छात्राएं भी लहराएंगी अपनी छात्र शक्ति का परिचम। छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है। इसी दौरान जिला संयोजक गौरव प्रताप सिंह ने बताया है कि अब बरनाहल की छात्राएं भी बनेगी इतिहास इस सात दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर में प्रशिक्षित होकर एक छात्र शक्ति के साथ मिलकर कार्य करेंगी भारत को बनाएंगे विश्व गरु फिर से बनेगा भारत सोने की चिड़िया यही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य है राष्ट्र का पुनर्निर्माण।
अलग-अलग आयामों के तहत प्रशिक्षण लिया जिसमें छात्राओं कि आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट्स का भी प्रशिक्षण चल रहा है जिसके प्रशिक्षण टीचर के रूप में सचिन रहे।
मेंहदी प्रशिक्षण बढ़-चढ़कर लिया छात्राओं ने हिस्सा सात दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर अलग-अलग प्रकार की मेंहदी डिजाइन आकर्षित की गई। मेंहदी मेहंदी टीचर कोमल और साहिबा मंसूरी रही।
नृत्य में बढ़-चढ़कर छात्राओं ने भागीदारी निभाई जिसमें प्रशिक्षण टीचर के रूप में नेहा रही। इसी दौरान मौके पर जिला संयोजक गौरव प्रताप सिंह की विशेष उपस्थिति रही। तृतीय दिवस का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ, नगर मंत्री आकाश, नगर सह मंत्री अरुण, नगर खेल कार्य संयोजक अनुज, नगर एसएफएस कार्य संयोजक अंजली नगर सह एस. एफ. एस कार्य संयोजक प्रिंसी,नगर आंदोलन प्रमुख अंशुल श्रद्धा डौली रिंकल शाक्य कोमल, कीर्ति अलका धर्मेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!