अखिलेश बाबू दम हो तो मंदिर निर्माण रोक लो जनसभा को संबोधित करते हुए – अमित शाह

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह खलीलाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में जब भी आता हूं तो बहुत ही भावुक और रोमांचित हो जाता हूं। 2014 में मैं भाजपा का प्रभारी था, 2017 और 2019 में अध्यक्ष था। इन तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा पर भोले शंकर की तरह कृपा की है।

सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भूमि पूजन कर मंदिर निमार्ण का शिलान्यास कर दिया है। समाजवादी पार्टी के लोग जिन्होंने कारसेवकों पर डंडे बरसाएं, गोलियां चलवाई, ये लोग ताना मारते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे। अरे अखिलेश बाबू दम हो तो मंदिर निर्माण रोक लो। पीएम मोदी ने गोरखपुर में खाद का कारखाना लगाया, बायोफ्यूल प्लांट लगाया और अभी कुछ ही दिन पहले काशी में औरंगजेब के समय से जो बाबा विश्वनाथ का दरबार सूना पड़ा था, बाबा विश्वनाथ के दरबार का पुनरोद्धार करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है।

सुरक्षा व्यवस्था

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के लिए सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम

5 एएसपी,
16 सीओ,
52 इंस्पेक्टर
800 पुलिसकर्मी
180 महिला कांस्टेबल
25 ट्रैफिक पुलिसकर्मी,
10 महिला एसआई सुरक्षा व्यवस्था पर मुस्तैद रहे।
9 स्थानों पार्किंग स्थल

error: Content is protected !!