अजब प्रेम की गजब कहानी में प्रेमी जोड़ों की कैसे बची जान जाने पूरा मामला

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

परिजनों के विरोध चलते शादी शुदा प्रेमी जोड़ों ने नींद की गोलियां खाकर जान देने का प्रयास किया। मैनपुरी के थाना कुरावली गांव में हुई इस घटना के बाद परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, किंतु परिजन किसी भी तरह की कोई जानकारी देने को तैयार नहीं हैं।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव हाफिजपुर निवासी शादी शुदा युवक है,और उसके तीन बच्चे भी हैं। विवाहेत्तर संबंध गांव निवासी एक महिला से हैं। महिला के भी दो बच्चे हैं। इस अजब प्रेम की गजब कहानी में उस वक्त एक नया मोड़ आया जब पत्नी ने पति से विवाहेत्तर संबंध खत्म करने के लिए दबाव बनाया, और बात इतनी बढ़ी कि मामला मौत की आगोश तक पहुंच गया।
इस गजब प्रेम की चर्चाओं का बाजार गर्म है बताया जा रहा है कि करीब पांच दिन पूर्व इसी बात को लेकर महिला का भी पति से झगड़ा हुआ था। दोनों प्रेमी-प्रेमिका के बीच फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद रात को युवक प्रेमिका की छत पर पहुंचकर दोनों प्रेमी प्रेमिका ने नींद की कई गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की।
सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मीमो भेजकर पुलिस को सूचना दे दी गई है। दोनों के परिजन मामले में कुछ भी बताने से बच रहे हैं।शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने नशे की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की। जिला अस्पताल में दोनों को अलग अलग कमरों में भर्ती कराया गया। वहां मौजूद गांव के कुछ लोगों ने बताया दोनों के पास से नशे की दवा के तीन पत्ते मिले। एक में सभी 15 गोलियां रखीं थीं। वहीं दो पैकेट की 30 गोलियां दोनों ने खाईं थीं।नशे की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश करने वाली महिला के पति ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। वह पत्नी के साथ हंसी खुशी से रहना चाहता है, लेकिन समझाने के बाद पत्नी उसकी बात नहीं मानती। चार पांच दिन पहले पत्नी को प्रेम-प्रसंग को लेकर फटकार दिया था। तभी से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी।प्रेमी से किसी तरह से संपर्क हुआ।दोनों ने नशे की गोलियों को खाया है।

error: Content is protected !!