अज्ञात कारणों से खेत पर किसान की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र कुरावली गांव में अज्ञात कारणों से खेत पर पानी लगाने गए किसान की हुई मौत। परिजनों ने आनन फानन में पहुंचाया कुरावली सीएचसी सूचना पर तुरंत पहुंची कुरावली पुलिस। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने पंचनामा भरते हुए भेजा पोस्मार्टम के लिए। आपको बताते चलें कि ग्राम अलुपुरा में 5 अक्तूबर दिन शनिवार लगभग दोपहर 2 बजे मुकलेश कुमार पुत्र दिवारी लाल उम्र 55 वर्ष अपने खेत पर पानी लगाने गए थे। जहा अज्ञात कारणों से व्यक्ति की तबियत बिगड़ी और मूर्चित हो कर गिर गए। सूचना से परिजनों के होश उड़ गए और तुरंत मौके पर पहुंचे। आनन फानन में परिजन ग्रामीणों की सहायता से किसान को कुरावली सी एच सी ले कर पहुंचे। जहा मौजूद डाक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कुरावली पुलिस तुरंत सी एच सी पहुंची और मौत का कारण जानने हेतु पंचनामा भरते हुए पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी देते हुए किसान के पुत्र आशीष कुमार ने बताया कि खेत पर पानी लगाने स्वस्थ हालत में गए थे। गांव के व्यक्ति के बताने पर जब मौके पर पहुंचे तो मुंह से झाग छोड़ रहे थे। जिस पर आशीष ने किसी जहरीले सांप के काटने की आशंका जताई है।

error: Content is protected !!