रिपोर्ट
ठाकुर प्रसाद
पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार
अज्ञात कारणों से लगी आग में घर गृहस्थी जलकर खाक हो गई।सूचना पर जब तक घर पहुंचा सबकुछ खतम हो चुका था।

मिली जानकारी के अनुसार जिला सीतापुर की तहसील महोली के ग्राम पंचायत बबुर्दीपुर निवासी ओमप्रकाश के घर में अचानक लगी आग से ग्रहस्थी का सामान धू धू कर जल ही रहा था कि अचानक संतराम के घर को बेकाबू आग ने अपनी चपेट में ले लिया।जिससे घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान व कपड़े आदि जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।