अतिक्रमण से आवागमन बाधित

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार

रामनगर बाराबंकी ।कस्बा रामनगर में कई स्थानों पर लोग चार पहिया वाहन इधर-उधर खड़ा कर देते हैं ।जिससे प्रतिदिन आवागमन बाधित होता है। कस्बा रामनगर में धोबिन मोहल्ला से रामनगर साप्ताहिक बाजार जाने वाले मार्ग पर लोग चार पहिए वाहन को आए दिन इसी मार्ग पर खड़े रखते हैं। जिससे उधर से गुजरने वाले लोगों को आगे का रास्ता नहीं दिखाई देता है और चूकने पर दुर्घटनाएं घट जाती हैं। इसी प्रकार थाने के सामने से बाहर हाईवे की ओर जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर लोग अपने घरों के सामने सड़क से सटाकर वाहन को खड़ा कर देते हैं ।इसके अलावा मस्जिद के निकट कई स्थानों पर मेटाडोर जैसे भार वाहक वाहन सड़क की दोनों पटरी पर खड़े रहते हैं। जबकि इस मार्ग से सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों का आना जाना जारी रहता है। इसी प्रकार बांदा बहराइच मार्ग पर रामनगर चौराहे से लेकर ब्लॉक तक जगह जगह पर चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं ।इसके अलावा महादेवा तिराहे पर जो हाईवे मार्ग गया है इस मार्ग पर गिट्टी, मौरंग ,बालू वाले वाहन सुबह आकर खड़े हो जाते हैं ।जिससे मोड होने के कारण आगे से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं और जरा सी चूक होने पर दुर्घटना हो जाती है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं। जिसके चलते ऐसे लोग वाहनों को सड़क के दोनों पटरियो पर खड़े कर देते हैं।

error: Content is protected !!