अनाथ बच्चों को गोद लेगा हृयूमन वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट

 

रिपोर्ट
शिवम् मिश्रा
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल समाचार

ह्यूमन वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के प्रधान कार्यालय बिबियापुर में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट के प्रेसीडेंट जयप्रकाश रावत ने ट्रस्ट की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और आगामी कार्ययोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इस वर्ष ट्रस्ट पूर्ववत कार्यों को करते हुए मलिन बस्तियों में खानाबदोशी जीवन गुजार रहे लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम और उनके बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के कार्यक्रमों के साथ,यूथ विंग सपोर्ट कार्यक्रम, बालिका जागरूकता कार्यक्रम, कन्या भ्रूण हत्या, सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम, संक्रमणीय रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम, सहित अन्य 12 कार्ययोजनाओं पर बल दिया जाएगा।साथ ही इस वर्ष ट्रस्ट का मुख्य आकर्षण उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के विकास खण्ड सूरतगंज के सभी अनाथ बच्चों को गोद लेने का फैसला किया गया है। जिसकी पढ़ाई का खर्चा,कपड़ा अन्य जरुरतों को स्वयं ट्रस्ट निर्वहन करेंगी। ट्रस्ट के प्रेसीडेंट जयप्रकाश रावत द्वारा प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दी गई। इस तरह के फैसले से उपस्थित सभी लोगों ने ट्रस्टी की भूरि भूरि प्रशंसा की। बैठक में मुख्य रूप से वाइस प्रेसिडेंट भूतपूर्व सैनिक माधोराम,सचिव राकेश कुमार,कैरियर एडवोकेट शर्मा रावत,मेम्बर सरोज,सहित ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेे।

 

आवश्यक सूचना

हृयूमन वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के विकास खण्ड सूरतगंज क्षेत्र अंतर्गत यदि किसी के संज्ञान में कोई बालक बालिका हो तो कृपया अधोलिखित नंबर पर अवगत कराने का कष्ट करें। ट्रस्ट उन बालक बालिकाओं को गोद लेकर उनकी शिक्षा, कपड़ों सहित अन्य खर्चों को निर्वाहन करेंगी।
9455542358
6306315316
प्रेसिडेंट
जयप्रकाश रावत

 

 

error: Content is protected !!