अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 2 बाईक सहित कैस वैन में मारी टक्कर पलटी 6 घायल

 

रिपोर्ट/- संदीप तिवारी वाराणसी संदेश महल समाचार

बाजार में एसबीआई एटीएम के पास रोड पर कछवारोड के तरफ से आ रही ईंट लदी तेज रफ़्तार ट्रैक्टर चालक ने एटीएम के सामने बुलट खड़ी कर रहे गौर गांव (मिर्जामुराद)निवासी अमन गुप्ता के बुलट व एक अन्य बाईक में जोरदार टक्कर मारते हुए एसबीआई एटीएम में कैस लोड करने के लिए आई (सीएमएस) कम्पनी की खड़ी कैस वैन में टक्कर मार दी जिससे कैस वैन पलट गई।ट्रैक्टर के धक्के से बुलेट सवार युवक अमन गुप्ता उम्र (21) वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया उसका एक पैर फ़ैक्चर हो गया।वही दूसरा बाईक सवार एटीएम रूपया निकाल रहा था बाईक के पास खड़ी पत्नी उर्मिला देवी निवासी चित्रसेनपुर भी चोटिल हो गई।एसबीआई एटीएम में रुपया लोड कर कछवारोड जाने के लिए कैस वैन में बैठ चुके कर्मचारी चालक रंजीत श्रीवास्तव निवासी काजीसराय हरहुआ,सन्दीप मौर्या (कस्टोरियम) बीएल डब्लू, को भी पैर कमर व सर में चोट आने से घायल हो गये वही कैस वैन के गनर दिनेश सिंह व पप्पू भारद्वाज भी मामूली रूप से घायल हो गये।सुचना पाकर मौके पर पहुँचे अमन गुप्ता के परिजन उसे ईलाज हेतु निजी अस्पताल ले गये वही महिला को भी उसका पति ईलाज हेतु लेकर चला गया।ग्रामीणों के अनुसार ईट लदा ट्रैक्टर चलाने वाला किशोर था दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला।

error: Content is protected !!