अपर आयुक्त न्यायिक आगरा मंडल मंजू लता ने मतदेय स्थलों का भ्रमण कर पुनिरीक्षण किया

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में अपर आयुक्त न्यायिक आगरा मंडल आगरा मंजू लता ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत आज आयोजित विशेष बूथ दिवस के दौरान विधानसभा 107-मैनपुरी एवं 108-भोगांव के कई बूथों. मतदेय स्थलों का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों, पदाभिहीत अधिकारियों से कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूरी निष्ठा, लगन के साथ करें, नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम काटने हेतु निर्धारित फॉर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल, विलोपित कराएं, यह कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ कराया जाए ताकि जनपद की मतदाता सूची अद्यावधिक रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित बी.एल.ओ., पदाभिहीत अधिकारियों से कहा कि मतदाता द्वारा भरे गये आवेदन में मतदाता के हस्ताक्षर अवश्य हों, फार्म के सभी कॉलम भरवाये जायें, सभी प्रविष्टियों को चैक किया जायें, कोई भी फार्म किसी कमी के कारण अस्वीकृत न किया जाये, प्राप्त फार्मों को तत्काल ऑनलाईन फीड कराया जाये। उन्होने ने निरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 01 जनवरी 25 को आधार मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं. उनसे फॉर्म-6 भरवाकर उसका नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं, फॉर्म-6 भरवाते समय उसके परिवार के किसी एक मतदाता का पूरा विवरण फॉर्म में भरा जाये ताकि नये मतदाता का नाम उसी बूथ पर सम्मलित हो, जहां परिवार के अन्य सदस्यों के नाम हैं, जिनके नाम में कोई गलती हो, किसी मतदाता की मृत्यु हो गई हो या किसी महिला की शादी हो चुकी हो या कोई मतदाता अन्य कहीं जाकर शिफ्ट हो गया हो. ऐसे मतदाताओं के नाम निर्धारित फार्म भरवाकर मतदाता सूची से कटवाए जाएं। उन्होने विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 99, 100, 101, 102, 103 एवं कम्पोजिट विद्यालय आवास विकास के बूथ संख्या 172, 173, 174, 175, 176, 177 पर पंहुचकर बूथ लेवल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि शेष दिवसों में घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का सत्यापन करें यदि कोई व्यक्ति फार्म भरने से शेष हो तो उससे तत्काल निर्धारित फार्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल, विलोपित कराने की कार्यवाही करें। अपर आयुक्त ने विधानसभा क्षेत्र 108-भोगांव के नेशनल इंटर कॉलेज के बूथ
संख्या-235, 236, 237, 238, प्राथमिक विद्यालय ललूपुरा के बूथ संख्या 250, 251, 252 का भी निरीक्षण कर फार्म-06, 07, 08 की जानकारी की। उन्होने बूथ लेवल अधिकारियों, पदाभिहीत अधिकारियों को आदेशित करते हुये कहा कि प्राप्त सभी फॉर्म 6, 7, 8 की फीडिंग का कार्य पूरी सावधानी पूर्वक किया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, तहसीलदार भोगांव कमलेश कुमार,निर्वाचन कार्यालय के प्रवीण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!