रिपोर्ट
विजय चंद्र तिवारी
संदेश महल समाचार
सेंन्ट जोसेफ्स स्कूल के विद्यार्थियों ने अर्धवार्षिक परीक्षा में छात्रों ने टॉप कर मेडल पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में उन सभी बालक बालिकाओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।जिन बालकों ने अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था।प्रधानाचार्य समेत अन्य पदाधिकारियों ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।

पीजी
प्रथम स्वातिका यादव द्वितीय आस्था पटेल तृतीय राज श्रीवास्तव,अंशिका मौर्या
यू के जी
प्रथम अहम वर्मा, द्वितीय पलक वर्मा, तृतीय अग्रिमा वर्मा
प्रथम
प्रथम आराध्या वर्मा, द्वितीय कलश तिवारी, तृतीय अंजलि वर्मा,वंशिका श्रीवास्तव
द्वितीय
प्रथम अर्पिता वर्मा, द्वितीय अंशुल, अनुभव पटेल, तृतीय वैभव वर्मा
तृतीय
प्रथम आशी वर्मा,द्वितीय देवेन्द्र तृतीय शुभी, अभय सोनी
चतुर्थ
प्रथम विनायक श्रीवास्तव, द्वितीय अनन्या वर्मा, तृतीय माही वर्मा
पंचम
प्रथम शिवांशी, द्वितीय वर्षा शाहू, तृतीय शालिनी
षष्ठ
प्रथम अंशिका वर्मा द्वितीय रविप्रकाश तृतीय अभिषेक वर्मा
सप्तम
प्रथम निशांत वर्मा,द्वितीय अर्पिता वर्मा, तृतीय अदिति सिंह
अष्टम
प्रथम अनुपम कुमार द्वितीय आराध्या पटेल, तृतीय अमन यादव
प्रतियोगिता का आयोजन सेंन्ट जोसेफ्स स्कूल में आयोजित हुआ।प्रधानाचार्य विजय चंद्र तिवारी ने छात्र, छात्राओं को सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर विक्रम सिंह, शिवम् शुक्ला, शिप्रा गुप्ता, निखिल श्रीवास्तव, नितीश तिवारी, नवनीत कुमार, पूजा श्रीवास्तव, चित्रा श्रीवास्तव,टाली वर्मा,शशि वर्मा दीप शिखा, संजोली श्रीवास्तव, पल्लवी मिश्रा, मौजूद रही