रिपोर्ट
जेपी रावत
फिरोजाबाद संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांव मदनपुर स्थित पंचायती ईंट-भट्ठे के समीप छापा मारकर अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से बने और अधबने तमंचों के साथ पांच लोगों को किया गिरफ्तार।
गौरतलब हो कि एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि ने सिरसागंज थाना पुलिस ने गश्त के दौरान आमौर नदी पुल के समीप से दो लोगों को तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ कर सिरसागंज थाना पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मदनपुर के पास खंडहर पड़े पंचायती भट्ठे के समीप दबिश देकर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद हुसैन निवासी दीदामई रामगढ़,असफाक निवासी मोमीनगर रसूलपुर, मुकीम निवासी आकाशवाणी रोड रामगढ़, पप्पू पिस्टल निवासी पाल का नगला रामगढ़ और रामसनेही निवासी आकलाबाद हसनपुर मटसेना हैं। पप्पू पिस्टल को दिल्ली एसटीएफ द्वारा भी गिरफ्तार कर चुकी है, जो जमानत पर रिहा होकर आया था।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 32 बोर की पिस्टल, रिवॉल्वर 32 बोर, 13 तमंचा 315 बोर के साथ तमंचा बनाने के औजार और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह एक तमंचा पांच हजार में बेचा करते थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल किया रवाना।