अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य महकमे की कार्यवाही महज खानापूर्ति

बाराबंकी संदेश महल
सफदरगंज चौराहे पर स्थित ग्रीन लाइफ मेडिकेयर ई क्लीनिक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापेमारी की गई। इसके बाद खानापूर्ति के आरोप सामने आए हैं। यह निजी अस्पताल बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के कई सालों से संचालित हो रहा था और मरीजों के स्वास्थ्य और आर्थिक शोषण की लगातार शिकायतें आ रही थीं।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अवैध अस्पताल पर छापेमारी की, जहां मरीजों का इलाज जारी था और अस्पताल प्रबंधन के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। इसके बावजूद, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केवल नोटिस थमाकर कार्रवाई की और अस्पताल को संचालित करने के लिए अल्टिमेटम दिया। इसके बाद,अस्पताल पर एफआईआर कराने की चेतावनी दी गई है।
छापेमारी के दौरान यह भी पता चला कि अस्पताल के अंदर एक अवैध मेडिकल स्टोर भी संचालित हो रहा था। इसके चलते औषधि निरीक्षक को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन उनकी कार्रवाई भी खानापूर्ति के स्तर पर ही रही। स्वास्थ्य विभाग की शह पर निजी अस्पतालों का अवैध संचालन तेजी से जारी है और विभाग की कार्रवाई केवल दिखावे की हो रही है।

error: Content is protected !!