अवैध शस्त्र बनाते आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
मैनपुरी संदेश महल समाचार

गांव फकीरपुर में एक व्यक्ति के घर पर पुलिस ने दबिश देकर अवैध शस्त्र बनाते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए।मौके से पुलिस को एक बना व अधबने तमंचा उपकरण आदि बरामद हुए।
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के दन्नाहार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव फकीरपुर में लालजी चौहान के घर अवैध शस्त्र बनाए जा रहे हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेई ने देर रात मकान की घेराबंदी की। पुलिस के पहुंचते ही अवैध असलहा बना रहे दो लोग भाग गए। पुलिस ने दो को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम विनोद यादव और शेर बहादुर निवासी नगला लायक बताया। भागे हुए साथियों के नाम विजय बहादुर यादव और लालजी चौहान निवासी फकीरपुर बताया। मौके से पुलिस को एक बना तमंचा, कुछ अधबने तमंचे और उपकरण बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि भागे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

error: Content is protected !!