आज एक वर्ष बाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
मैनपुरी संदेश महल समाचार

एक साल से बंद चल रही टूंडला-फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन आज से शुरू होने जा रही है। ट्रेन टूंडला से चलकर फर्रुखाबाद तक जाएगी और फिर शाम को फर्रुखाबाद से वापस टूंडला पहुंचेगी। ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। फिलहाल यह ट्रेन दो अप्रैल से एक जुलाई तक संचालित होगी।

 


जिले से होकर गुजरने वाले टूंडला-फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर कोरोना महामारी से पहले दो पैसेंजर ट्रेन संचालित हो रही थीं। 22 मार्च 2020 से दोनों पैसेंजर ट्रेन बंद चल रही हैं। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सरकार ने टूंडला-फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर एक पैसेंजर ट्रेन के स्थान पर ट्रेन संख्या 01918 अप और ट्रेन संख्या 01917 डाउन को अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस डेली के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है। आज यह ट्रेन टूंडला से फर्रुखाबाद के लिए सुबह गुजरेगी। शाम को वापस फर्रुखाबाद से टूंडला जाएगी।
सुबह 7:50 पर पहुंचेगी मैनपुरी
टूंडला से फर्रुखाबाद के लिए दो अप्रैल को अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5:45 बजे छूटेगी। यह ट्रेन जिले के कोसमा रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:23 बजे, टिंडौली पर 7:35 बजे, मैनपुरी पर 7:50 बजे, मैनपुरी कचहरी पर 08:06 बजे, भोगांव में 8:20 बजे, तखरऊ पर 8:30 बजे तथा मोटा पर 8:39 बजे पहुंचेगी। ट्रेन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन शाम 15:45 बजे फर्रुखाबाद से टूूंडला के लिए रवाना होगी। जो मैनपुरी शाम 17:25 बजे पहुंचेगी।
30 रुपया होगा न्यूनतम किराया
अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है। स्टेशन अधीक्षक एचएस मीना ने बताया कि मैनपुरी से, कचहरी, भोगांव, तखरऊ, मोटा और नीमकरोरी का किराया 30 रुपये होगा। फर्रुखाबाद का किराया 35 रुपये होगा। इसी प्रकार मैनपुरी से टिंडौली, कोसमा, ताखा, ऊगरपुर और शिकोहाबाद को किराया 30 रुपये होगा। मक्खनपुर का 35, फिरोजाबाद का 40 और टूंडला का किराया 45 रुपये निर्धारित किया गया है।
अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस डेली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज सुबह 7:50 बजे मैनपुरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी। यात्री ट्रेन सुविधा का लाभ लें।
डॉ.एचएस मीना स्टेशन अधीक्षक मैनपुरी।

error: Content is protected !!