राशन कार्ड में ई-केवाईसी की बढ़ी तारीख

मनीष कुमार
रामनगर बाराबंकी संदेश महल समाचार
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों के राशनकार्ड नामांकन की तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दी गयी है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत राशनकार्ड लाभार्थियों को आधार नामांकन के पश्चात् सब्सिडी प्राप्त करने की व्यवस्था है। वितरण प्रणाली के माध्यम से सब्सिडाइज्ड आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त किये जाने हेतु यह आवश्यक है।राशन कार्ड में ई-केवाईसी की डेट बढ़ाकर 31 दिसंबर 24 तक की गई। पहले 30 सितंबर 24 तक केवाईसी की डेट थी। अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग ने सभी जिला पूर्ति अधिकारी को जारी किया पत्र।

 

error: Content is protected !!