आपस में टकराई तीन कार आठ लोग घायल

मनीष कुमार
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
जनपद बाराबंकी के थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत रामनगर महादेवा वाया सूरतगंज मार्ग पर अमराई गांव भुंड के निकट सड़क हादसे में तीन कार आपस में टकरा गई।इस सड़क हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कारों के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया । जिससे सवार व्यक्ति भी बुरी तरीके से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर सूरतगंज पहुंचाया हैं। पुलिस के मुताबिक वाहन संख्या यूपी 32 ई ई 2943 पर सवार संदीप व भीम गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन संख्या यूपी 78 ई ई 0250 में सवार पूनम पत्नी शिवम प्रजापति निवासी निवासी घोखरिया घायल हो गई। वाहन संख्या यूपी 32 एल डब्लू 2625 कार पर सवार श्याम निवासी बरदरी मरकामऊ थाना बदोसराय को गंभीर चोटे आई है। इसी कार में सवार हेमंत ओम श्याम छवि क्षितिज बच्चों को भी मामूली चोटे आई हैं सभी का इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!