दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के अवध नगर मैं सरकार के द्वारा वाइन शॉप का ठेका स्वीकृत किया गया है ।जिसको लेकर अवध नगर क्षेत्र के निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि सरकार के द्वारा स्वीकृत किए गए वाइन शॉप को वहां ना करके कहीं और बना दिया जाए ।क्योंकि आबादी क्षेत्र में वाइन शॉप पूर्ण रुप अनाधिकृत है । जहां पर प्रतिदिन अराजक तत्व तथा शराब पीने वाले लोग लड़ाई झगड़ा करेंगे और गालियां देंगे जहां पर क्षेत्र में कई ऐसे परिवार हैं जो वाइन शॉप के नजदीक हैं जिनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि तत्काल प्रभाव से यह वाइन शॉप यहां से निरस्त कर दिया जाए । अगर इस ज्ञापन पर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो हम सब लोग धरना करने को बाध्य होंगे और हर स्थिति में यहां से वाइन शॉप को हटवाया जाएगा।