आम की लकड़ी से भरा ट्रैक्टर वन विभाग टीम ने पकड़ा,मची अफरा-तफरी

रिपोर्ट हिमांशु यादव मैनपुरी

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगॉव रेंज के अंर्तगत विछबा तिराहे पर एक ट्रेक्टर ट्राली आम की लकड़ी लदा हुआ जा रहा था अचानक वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्राधिकारी विपिन मिश्रा के निर्देशन में आम की लकड़ी से भरा ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिया जिस पर कार्यबाही की गई ,जिसमे अभियुक्त 1 शोएब पुत्र शहजाद अली निबासी सिकंदर पुर मैनपुरी द्वारा लाई जा रही थी।वन विभाग में विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई।

error: Content is protected !!