आवास लाभार्थियों से रुपये वसूलने के मामले पलिया के प्रधान पुत्र पर मुकदमा दर्ज

सूरज रस्तोगी
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों से रुपये वसूलने के मामले में ईसानगर की ग्राम सभा पलिया के प्रधान पुत्र प्रमोद शुक्ला पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले को लेकर रिपोर्ट सहायक विकास अधिकारी आईएसबी ने दर्ज कराया है। बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से आवंटित 34 आवासों में 12 आवासों की स्थलीय जांच में लाभार्थियों ने पूछताछ में प्रधान पुत्र प्रमोद शुक्ला पर रुपये लेने का आरोप लगाते हुए बयान दिया है।
कल्लू सिंह, लाला, रामखेलावन, राजेश्वरी, तेज नारायण से 10-10 हजार रुपये लिए गए। वहीं श्रवण कुमार से 20 हजार रुपये व ननकू से 10 हजार रुपये लिए जाने का पता चला। ईसानगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

error: Content is protected !!