रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इस क्रम में क्षेत्राधिकारी लहरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 416/21 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित ताज मोहम्मद पुत्र स्व0 मो0 इरफान निवासी नेवादा थाना लहरपुर सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त करीब दो माह से अधिक समय से वांछित चल रहा था। जिनकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।