ई-रिक्शा चालक पर सांड ने कर दिया हमला, चाहकर भी न बचा पाए लोग,तोड़ दिया दम

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में सांड ने ई-रिक्शा चालक पर हमला कर दिया। लोग चाहकर भी उसे न बचा पाए। आंखों के सामने उसने दम तोड़ दिया। मैनपुरी में शनिवार की सुबह सांड ने हमला करके ई-रिक्शा चालक को मार डाला। खबर मिली तो परिजन में चीख पुकार मच गई। वह भागते हुए मौके पर पहुंचे। शहर कोतवाली क्षेत्र में एफसीआई गोदाम के पास उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। मामला करहल थाना क्षेत्र के दाडी कांकन गांव की है। गांव निवासी जबर सिंह (48) शहर में किराए पर ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। शनिवार की सुबह भी वह रिक्शा लेने के लिए मैनपुरी आ रहा था। कुछ देर बाद परिजन को सूचना मिली कि जबर सिंह मैनपुरी करहल मार्ग पर एफसीआई गोदाम के पास अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं। आनन फानन परिजन मौके पर पहुंचे।

error: Content is protected !!