रामनाथ वर्मा सीतापुर संदेश महल समाचार
मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से सिटी मजिस्ट्रेट सीतापुर को सौंपा गया।इस अवसर पर उ0प्र0 पेंशनर्स कल्याण संस्था इकाई सीतापुर के अध्यक्ष विश्व नाथ दीक्षित, महामंत्री राम सिंह यादव, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अन्य संगठनों के अध्यक्ष व मंत्री तथा सैकड़ों महिलाएं व पुरुष पेंशनर्स उपस्थिति रहे। ज्ञापन के उपरान्त पेंशनर्स की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु विचार किया गया तथा सम्बन्धित पटल सहायक से वार्ता कर निराकरण का वादा किया गया तत्पश्चात् सभा का समापन किया गया।