उ0प्र0पेंशनर्स कल्याण संस्था सीतापुर द्वारा पेंशनर्सो की समस्यों के सम्बन्ध में बैठक

 

रामनाथ वर्मा सीतापुर संदेश महल समाचार

उ0प्र0पेंशनर्स कल्याण संस्था सीतापुर द्वारा पेंशनर्सो की समस्यों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन पेंशनर्स सभाकक्ष में किया गया।जिसमें जुलाई माह में जन्में पेंशनधारी का जन्मोत्सव हेतु मीठा खिलाकर स्वागत किया गया।मुख्य मंत्री को सम्बोधित18सूत्री मांग पत्र जिला अधिकारी सीतापुर द्वारा अधिकृत बाढ़ नियंत्रण अधिकारी सीतापुर को अध्यक्ष विश्व नाथ दीक्षित ने पेंशनर्सों की उपस्थित में सौपा और मांगों के बारे मे विस्तृत चर्चा की।अधिकारी ने ज्ञापन को मुख्य मंत्री तक पहुंचाने व उचित विचार करने का आश्वासन दिया।तदोपरान्त सभा कक्ष में पुनः बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आयी हुई समस्यायों का निराकरण कराने हेतु लेखा कार्यालय स्तर की समस्या हेतु लेखाधिकारी महोदय से वार्ता की गयी जिसके लिए अधिकारी ने तत्काल पटल सहायकों को बुलाकर जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।कोषागार से सम्बन्धित समस्यायों हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी से अध्यक्ष विश्वनाथ दीक्षित ने वार्ता करके निराकरण की बात कही।उपरोक्त बैठक में अध्यक्ष विश्वनाथ दीक्षित ,महामंत्री राम सिंह यादव ,कोषाध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद श्रीवास्तव व सैकडो़ पेंशनर्स उपस्थित थे।आये हुए समस्त पेंशनर्सों को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित कर सभा का समापन किया गया।

error: Content is protected !!