रिपोर्ट
जेपी रावत
लखनऊ संदेश महल समाचार
मिशन सशक्तिकरण समिति की प्रतिभावान महिलाओं के द्वारा उत्तर प्रदेश महोत्सव के मंच से “संस्कृति की झलक” कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें प्रदेश की प्रतिभावान एवं कर्मठ महिलाओं के द्वारा भरतनाट्यम,कत्थक, लोक नृत्य, लोकगीत, कवि सम्मेलन एवं हाथ से निर्मित वस्तुओं का स्टॉल रहेगा मुख्य आकर्षण का केंद्र ।
मिशन सशक्तिकरण समिति घरेलू एवं कामकाजी महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है।मिशन के इस उद्देश्य का मूर्त स्वरूप दिनांक 21 दिसंबर 2020 को दोपहर 3:00 बजे से उत्तर प्रदेश महोत्सव के मंच पर देखने को मिलेगा।