उत्तर प्रदेश संयुक्त पेंशनर्स कल्याण संस्था इकाई द्वारा पूर्व निर्धारित समय पर बैठक

रामनाथ वर्मा
महमूदाबाद सीतापुर संदेश महल समाचार

उ0प्र0 संयुक्त पेंशनर्स कल्याण संस्था इकाई सीतापुर द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी के पेंशनर्स विश्राम कक्ष में प्रत्येक माह की चार तारीख को होने वाली मीटिंग इस माह को रविवार पड़ जाने के कारण पांच तारीख को पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित की गयी। मीटिंग में पेंशनर्स के परिचय पत्र, आई टी आर दाखिल करने के बारे में जानकारी दी गई कि यदि किसी पेंशनर्स भाई बहनों की आयकर कटौती के दायरे में नहीं आते हैं फिर भी प्रत्येक वर्ष आई टी आर दाखिल करना होता है। पिछले साल का आई टी आर दाखिल करने की समय सीमा दिसंबर 2022थी।गत वर्ष 2022-23का आई टी आर दाखिल होने लगा है । जुलाई में सर्वर व्यस्त हो जाने के कारण समय से आई टी आर दाखिल नहीं हो पाता है तो बिलम्ब शुल्क देना पड़ता है। इसलिए समय रहते आई टी आर दाखिल कर दें। पेंशनर्स कल्याण संस्था इकाई  में सदस्यता हेतु पांच सौ रुपए शुल्क जमा कर आजीवन सदस्य बनकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। उपस्थित सदस्यों को प्रशंसा करते हुए विश्व नाथ दीक्षित जिलाअध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। इस बैठक में अध्यक्ष विश्व नाथ दीक्षित के अतिरिक्त महामंत्री राम सिंह यादव, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, में श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अवधेश मिश्रा,रफीक अहमद, राम नाथ वर्मा, बृजेश कुमार पुरन्दर, राम औतार आदिल, राम औतार सिंह , गजराज प्रसाद, अम्बरीष कुमार वर्मा सहित दर्जनों महिला व पुरुष पेंशनर्स उपस्थित थे।

error: Content is protected !!