उमाकांत यादव का डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ बलिराम यादव ने किया सम्मान

रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

सूर्या कैंपस में डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फूल माला पहनाकर उमाकांत यादव का किया जोरदार स्वागत

फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने उमाकांत यादव के उज्जवल भविष्य की कामना

जिले के बेलहर ब्लाक के रहने वाले लाल उमाकांत यादव ने नीट की परीक्षा में 9074 रैंक लाकर पूरे जनपद का मान बढ़ाया है जिसके बाद जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के साथ फूल माला पहनाते हुए उमाकांत यादव का सम्मान किया वहीं डॉ उदय ने फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए नीट परीक्षा में सफल अंक लाने वाले उमाकांत यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के बेलहर ब्लाक क्षेत्र में आने वाले कचेहरा गांव का है जहां के रहने वाले उमाकांत यादव ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 9074 रैंक पाते हुए पूरे जनपद का नाम रोशन किया है कोई उमाकांत यादव ने संत कबीर नगर जिले को भी टाइप किया है जिसके बाद पूरे जिले में खुशी का माहौल है छात्र के सम्मान को बढ़ाते हुए जिले के चर्चित समाजसेवी सूर्या ग्रुप के मालिक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज छात्र उमाकांत यादव को अपने कैंपस में बुलाकर फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ मिठाई खिलाकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र उमाकांत यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नगदी पुरस्कार दिया। आपको बता दें कि किसान परिवार के बेटे उमाकांत यादव में दो हजार सत्रह अट्ठारह में इंटरमीडिएट की पढ़ाई लखनऊ से की थी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने कोटा में जाकर तैयारी की थी तैयारी के बाद नीट की परीक्षा घोषित होने के बाद जिले के लाल उमाकांत यादव ने पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। सम्मान समारोह के दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ मेहनत करने की जरूरत है जिस तरीके से उमाकांत यादव ने ऑल इंडिया में बेहतर रैंक लाते हुए जिले का नाम रोशन किया है यह बेहद सराहनीय है उन्होंने कहा है कि जनपद के युवाओं को भी ऐसे क्षेत्र में आ गया कर जिले का नाम रोशन करना चाहिए। सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी सहित उमाकांत यादव के गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

आवश्यक सूचना

प्रिय पाठक,

सरकार की गांवों-कस्बों तक सर्वांगीण विकास की पहुँच सुनिश्चित करना हमेशा प्राथमिकता रही है। संदेश महल समाचार के नए अंक की आवरण कथा समावेशी विकास की पहल पर आधारित है।

इस अंक में सरकार द्वारा गांवों-कस्बों में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियों को मद्देनजर रखते हुए समीक्षात्मक स्टोरी, फोटो को मुख्य आकर्षणों में शामिल किया गया है।आप सभी सम्मानित साथियों से संदेश महल समाचार ने क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायतों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रकाशनीय सामग्री को भेजने में अपेक्षित सहयोग की आशा की है।

संदेश महल समाचार अंक के साथ वेव पोर्टल के लिंक को क्लिक करके अपनी ख़बरों को पढ़ सकते हैं।
शुभकामनाएँ एवं आभार
जयप्रकाश रावत
संदेश महल समाचार के संपादक, प्रकाशक और प्रधान महानिदेशक
वाट्स अप 9455542358
ईमेल sandeshmahal@gmail.com
www.sandeshmahal.com

error: Content is protected !!