एक अप्रैल 2021 से देशी शराब की बिक्री प्रत्येक व्यक्ति को नहीं होगी एक लीटर से अधिक

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

होली से पहले कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों से एक बार फिर कोरोना काल की आहट सुनाई देने लगी है, जिससे लॉकडाउन लागू होने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। ऐसे में शराब की जमाखोरी बढ़ने की सबसे ज्यादा संभावना है। लिहाजा शराब की जमाखोरी को रोकने ले लिए अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने प्रति व्यक्ति शराब की फुटकर बिक्री करने की लिमिट में कमी कर दी है, जिसके लिए सरकारी गजट (अधिसूचना) भी जारी कर दिया गया है। साथ ही जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

देशी शराब

नई अधिसूचना के मुताबिक, एक अप्रैल 2021 से देशी शराब की बिक्री प्रत्येक व्यक्ति को एक लीटर से अधिक नहीं की जाएगी, जो इससे पहले डेढ़ लीटर थी। विदेशी शराब व्हिस्की, ब्रांडी, रम की फुटकर बिक्री किसी भी व्यक्ति को 1.500 लीटर तक ही की जा सकेगी, जो अभी तक अधिकतम छह लीटर बिक्री करने का प्रावधान है। ऐसे ही वाइन शराब की अधिकतम दो लीटर बिक्री की जा सकेगा, जो पहले तीन लीटर निर्धारित थी।
भारत में निर्मित या विदेशों से आयातित बीयर अधिकतम छह लीटर बिक्री की जा सकेगी, जबकि पहले 7.800 लीटर बीयर बेचने का प्रावधान था। अन्य प्रकार की भारतीय या विदेशों से आयातित शराब बिक्री की मात्रा 1.5 लीटर निर्धारित की गई है, जो पहले दो लीटर थी। कम तीव्रता वाले अल्कोहल की फुटकर बिक्री की मात्रा छह लीटर ही रहेगी।
आबकारी विभाग ने नए आदेश के मुताबिक, सभी शराब लाइसेंसियों को शराब बिक्री करने के निर्देश दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि नई अधिसूचना एक अप्रैल 2021 से पूरे जिले में प्रभावी हो जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति के लिए निर्धारित मात्रा से अधिक शराब की बिक्री नहीं की जाएगी और न ही कोई व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब का परिवहन कर सकेगा। निर्धारित मात्रा से ज्यादा शराब की बिक्री या परिवहन पाए जाने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शराब की दुकानों का निरीक्षण किया
मितौली। पंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी व एसडीएम मितौली ने शराब की दुकानों पर छापा मारकर जांच पड़ताल की।
बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, एसडीएम दिग्विजय सिंह ने मितौली तहसील के कस्ता, मितौली सहित क्षेत्र की दर्जनों अंग्रेजी, देसी शराब व बियर की दुकानों पर छापामारा। टीम ने स्टॉक ब्रिकी रजिस्टर सहित मौजूद शराब की भी जांच की। टीम ने मितौली क्षेत्र के सरेली, अमानतपुर गांव में सैकड़ों लीटर लहन भी नष्ट करवाया गया है।

error: Content is protected !!