फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल समाचार
एक साल की मासूम की पानी से भरे टब में गिरकर डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार थाना कोतवाली फतेहपुर अंतर्गत हसनपुर टांडा गांव में हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है।
गांव निवासी महफूज और उनकी पत्नी गांव में मजदूरी करने गए थे। घर पर उनकी 6 साल की बेटी नुसरत और एक साल की आयशा थीं। खेलते समय आयशा पानी से भरे टब में गिर गई।महफूज के भाई मतलूम को जब घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत बच्ची को अपनी पत्नी के साथ बाइक से फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।मतलूम ने फोन कर महफूज को घटना की जानकारी दी। अस्पताल पहुंचे माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को घर लेकर चले गए।