एस आर इंटर नेशनल एकेडमी में नौनिहालों का टैलेन्ट निखार रहे दार्जिलिंग के टीचर्स

रिपोर्ट–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

जिले के दक्षिणांचल में ग्रामीण परिवेश के बीच स्थापित एसआर इंटरनेशन एकेडमी नाथनगर आधुनिक शिक्षा का हब बनी हुई है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित यह संस्थान गुणवत्ता पूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा के मामले में जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित संस्थानों को चुनौती देता नजर आ रहा है। संस्थान का लगातार शानदार परीक्षा परिणाम जहां प्रबंध तंत्र के हौसले को बढ़ा रहा है वहीं स्थानीय अभिभावकों में भी संस्थान के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है।

एसआर इंटरनेशनल एकेडमी को बुलंदी के शिखर पर पहुंचाने के लिए संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने इस बार सीबीएसई पैटर्न के विशेषज्ञ शिक्षक शिक्षिकाओं की एक बड़ी टीम तैनात किया है। वर्तमान समय में संस्थान में केरल, दार्जिलिंग, बनारस, बिहार आदि सुदूर अंचल के विशेषज्ञ और प्रशिक्षित टीचर्स ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहालों के शैक्षणिक कैरियर को निखारने में जुटे हुए हैं। केरल से आई एक्सपर्ट शिक्षिकाओं की टीम जहां अपने हुनर और अनुभव से एसआर के नौनिहालों में आत्मविश्वास की लौ जगा रही हैं वहीं दार्जिलिंग के शिक्षक शिक्षिकाओं की टीम छिपी प्रतिभा को कुरेद कर छात्र छात्राओं को प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूत बनाने में जुटी हुई है। वर्तमान सत्र में एनएस से लेकर 12वी तक की छात्र छात्राओं में स्पेशल स्टडी सिस्टम की बदौलत सकारात्मक परिणाम भी नजर आ रहा है। एमडी राकेश चतुर्वेदी ने अपने पुराने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि एसआर एकेडमी को पूर्वांचल के टॉप के शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचना ही उनका लक्ष्य है। इसके लिए किसी भी जरूरी संसाधन की कमी नहीं होने देंगे। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने अभिभावकों से अपील किया कि नौनिहालों के टेलेंट को निखारने में जुटे विशेषज्ञ टीचर्स के प्रयास में यदि थोड़ा सा योगदान अभिभावक दें तो फिर आने वाले दिनों में एसआर के प्रतिभाओं की सफलता का डंका हर क्षेत्र में बजेगा।

error: Content is protected !!