एस आर इंटरनेशनल एकेडमी में खेल महाेत्सव की तैयारियॉ हुई पूर्ण

रिहल्सल के दौरान खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

एसआर के एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और राजन इंटरनेशनल की एमडी शिखा चतुर्वेदी लिया तैयारियों का जायजा

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
एस आर एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में खेल महोत्सव का 27दिसम्बर से आगाज होगा।दो दिनो तक चलने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियॉ पूरी हो गई हैं।बृहस्पतिवार को खेल संबंधी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसआर इंटरनेशनल के एमडी राकेश चतुर्वेदी और राजन इंटरनेशनल की एमडी शिखा चतुर्वेदी ने तैयारियों को परखा और खेल की व्यवस्था से संबंधित एकेडमी के जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश दिए।प्रतियोगिता में कबड्डी वॉलीबाल खो-खो,टैग आफ वार,रेस,बैड मिंटन,भाला क्षेपण,क्रिकेट सहित कई खेल और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।शुक्रवार को बतौर अतिथि पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी और सूर्या इंटरनेशनल के एमडी डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर के एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी की मौजूदगी में खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।प्रतियोगिता में रेड,एलो,ग्रीन और ब्लू हाऊस की टीमें प्रतिभाग करेंगी,जिसमें सीनियर,जूनियर और सब जूनियर लेवल के खिलाड़ी शामिल होंगे। खेल प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एमडी राकेश चतुर्वेदी ने प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय और एक्जीक्युटिव डायरेक्टर मनोज पांडेय से व्यवस्था के संदर्भ में रायशुमारी की और खेल आयोजन के जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश दिए।तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंची राजन इंटरनेशनल की एमडी शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेल के आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।आयोजन के जरिए हम अपने छात्रों को खेल में करिअर संवारने का भी भरपूर मौका देते हैं।खेल से जहॉ छात्रों में टीम भावना का विकास होता हैं वहीं स्वस्थ शरीर के साथ बौद्धिक क्षमता भी विकसित होती है।बृहस्पतिवार को अभ्यास के दौरान छात्राओं ने कबड्डी प्रतियोगिता का बेजोड़ अभ्यास किया।वॉलीबाल के अभ्यास में जुटे छात्रों का एमडी ने हौसला बढ़ाया। नन्हें मुन्ने बच्चों का अभ्यास आकर्षण का केंद्र रहा।बेहद खास भाषा-शैली के लिए मशहूर संचालन कर रहे वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चन्द्र यादव, छात्रों का मनोबल बढ़ाते रहे।इस मौके पर प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी,एसएन शुक्ला,प्रेम प्रकाश पांडेय कृष्णा मिश्रा,दिग्विजय यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!