एसएसबी की 70वीं वाहिनी ने बाबापुरवा गांव में लगाया मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर

 

रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए एसएसबी की 70वीं वाहिनी ने बाबापुरवा गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर लगाया। कमांडेंट यतन नेगी के दिशानिर्देश में लगे इस कैंप का इलाके के बरसोला कलां, जनकपुर, बाबापुरवा, चौगुर्जी और केवटली आदि गांवों के लोगों ने लाभ उठाया। एसएसबी के सहायक कमांडेंट (पशु चिकित्सा) डॉ. विकास सिंह ने वहां आए पालतू पशुओं की जांच करके उनका मुफ्त इलाज किया।

error: Content is protected !!