रिपोर्ट
संदीप तिवारी
वाराणसी मिर्जामुराद संदेश महल समाचार
एसएससी जीडी 2011के नौजवान के जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़ कर्मचारी चयन आयोग प्रयागराज के अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से आज की तारीख में हर नौजवान जो देश की रक्षा करने की इच्छा रखते हैं और अपनी जान तक निछावर करने से नहीं डरते और अपने देश के लिए मर मिटने को हमेशा तैयार हैं आज वही देश के जवान दर दर कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं और हम लोग वो हर कठिन दौड़ और सारी परीक्षा पास करने के बाद भी एसएससी के भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से देश की सेवा करने से हमें वंचित रखा गया है। और देश के गृहमंत्री प्रधानमंत्री तक को यह बात अच्छी तरह से मालूम है लेकिन न्याय अभी तक नहीं मिल पाया है क्या यह उचित है यह सवाल क्यों नहीं संसद में उठाया जाता है क्या हर राजनीतिक पार्टियां केवल अपनी रोटी सेकने का काम कर रहीं हैं अगर ऐसा है तो देश के नौजवानों के साथ कौन खड़ा है जिससे हमें न्याय मिल सके आज 10 साल से एसएससी जीडी 2011के जवानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एसएससी के अधिकारी कोर्ट में आए दिन नया बयान पेश कर देते हैं और कोर्ट मान लेती है। कोर्ट हम लोगों पर ध्यान नहीं देती क्या अब न्यायालय भी कुछ दलाल अधिकारियों पर टिकी है।लाखों करोड़ो रुपए वकील लूट ले रहे हैं क्या उनका कोर्ट मे%A