एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया । निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई । महोदय द्वारा परेड के उपरान्त पुलिस मेस, बैरक, डायल-112 के वाहनों, अग्निशमन के वाहनों आदि का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । मेस के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल राजीव कुमार यादव द्वारा मेस में बने भोजन की गुणवत्ता व पौष्टिकता जाँचने के लिए भोजन किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्थ थानों पर शुक्रवार की परेड करायी गयी । शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया तथा जिसमें उपनिरीक्षकों, मुख्य आरक्षी / आरक्षियों को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एकत्र कर इन्सास, एसएलआर, एके-47 आदि राइफलों व पिस्टलों को खोलने, जोड़ने, लोड करने, निशाना लगाने आदि का प्रशिक्षण दिया गया ।

error: Content is protected !!